रोहतक के किशोर का चरखी दादरी में मिला शव:-

16 वर्षीय किशोर यश वर्मा का शव चरखी दादरी के गांव कन्हेटी के पास से गुजर रही बधवाना माइनर में मिला है। जो 29 फरवरी को अपने घर से 3 दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। पिछले 6 दिन से नाबालिग की तलाश जारी थी। वहीं, नाबालिग के पिता ने कहा कि उसके बेटे की मौत का सच सामने आना चाहिए।उसका एक बेटा यश वर्मा 29 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से अपने 3 दोस्तों के साथ गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा और मोबाइल बंद आने लगा। उन्होंने अपने स्तर पर तलाश शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि यश ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर JLN नहर पर पार्टी की थी। इसके बाद से यश बिना बताए कहीं चला गया।

news portal development company in india