किसानों के धरने पर पहुंची श्रुति चौधरी:

कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की अफवाह चुनावी हथकंडा. चरखी दादरी के समसपुर के समीप चल रहे किसानों के धरने पर मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पहुंची। उन्होंने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा में जाने की बातों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ये विरोधियों द्वारा चुनाव के समय फैलाई गई महज अफवाह है।किसानों की बातों को सुनने की बजाय उनको दबाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों द्वारा शहादत दिए जाने के बावजूद भी किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है। आने वाले दिनों में जनता इसका हिसाब लेगी और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

news portal development company in india