चरखी दादरी में फैक्ट्री में लगी आग:

चिड़िया रोड पर स्थित ओपी इण्डस्ट्रीज में शनिवार को अचानक आग लगने से कई लाखों रुपए का नुकसान हो गया। ओपी इण्डस्ट्रीज के मालिक सुनील कुमार के बेटे शिव शंकर ने बताया कि फैक्ट्री में कपास की जिंनिग का कार्य होता हैं। शनिवार को अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी वीरेंद्र सिंह ने आग लगने की प्रबंधन को जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। इससे पूर्व फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन आग काफी फैल गई थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की और तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

news portal development company in india