हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव छपार के समीप रविवार को नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

LOCALNEWS

रासीवास निवासी करीब 40 वर्षीय संजय बीते 8 फरवरी को घर से लापता हुआ था। संजय का मां रामभतेरी ने सदर थाना पुलिस को उस दौरान शिकायत दी थी और बताया था कि उसका बेटा शराबी व आवारा किस्म का है। उसने बताया था कि वह गांव में एक शादी कार्यक्रम में गई थी और जब वह वापस लौटी तो संजय गायब मिला और घर के आंगन में खून के निशान भी थे। सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।

news portal development company in india