झोझू कलां-रामलवास रोड़ पर रामलवास के समीप बीती रात दो बाइकों की आमने टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। झोझू कलां थाना पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव रामलवास निवासी आजाद सिंह ने बताया कि बीती रात वह झोझू कलां रामलवास रोड़ पर खेतों की ओर घूमने के लिए गया था। उसी दौरान उसने देखा कि एक बाइक झोझू कलां से रामलवास की ओर आ रही थी और दूसरी बाइक रामलवास से झोझू कलां की और तेज गति से जा रही थी। रामलवास की ओर से जा रही बाइक ने झोझू कलां की ओर से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।