4 साल बाद भी 85% केस कोर्ट में अटके:-

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगा हुए चार साल बीत गए। दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने 758 FIR दर्ज कीं। 695 मामलों में से 88 में कोर्ट का फैसला आ गया है। 19 जनवरी, 2024 को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने इशरत और यूनाइडेट अगेंस्ट हेट संस्था के फाउंडर खालिद सैफी समेत 11 आरोपियों पर दंगे भड़काने और हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए हैं।

news portal development company in india