खड़े ट्रक के केबिन में लगी आग:-

नेशनल हाइवे 334 पर बाढ़ड़ा के ढिगावा मोड़ के समीप गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कंटेनर में आग लगी देख आसपास के लोगों ने मिट्‌टी आदि डालकर आग को आगे बढ़ने से रोका। डायल 112 टीम व फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी। ट्रक में लाखों की कीमत का रेडिमेड कपड़ा भरा था।आर्यनगर निवासी कंटेनर चालक नरेश ने बताया कि गाड़ी में कपड़ा भरा है। वह पंजाब के लुधियाना से चला था और गुजरात के वापी जाना था। उसने गुरुवार सुबह गाड़ी को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया था और वह स्टेपनी के पंक्चर लगवाने व दूसरे कार्य कर रहा था। उसी दौरान गाड़ी में आग लग गई।

news portal development company in india