खुदाई से जहरीला हुआ पानी:-

चरखी दादरी में हो रही अवैध माइनिंग. जिससे भूमिगत जलस्तर जहरीला होता जा रहा है। तीन स्थानों पर अवैध माइनिंग के चलते भूमिगत जलस्तर जहरीला होने का खुलासा हुआ है। रामलवास व मानकावास क्षेत्र की तीन माइनिंग में जमीन से काफी नीचे तक खुदाई की गई है, वहीं बलास्ट व खुदाई के चलते भूमिगत जलस्तर खराब होना पाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर भी प्रशासन सख्ती से निपटेगा और लगातार ऐसे वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं।

news portal development company in india